Entertainment News : मुन्नावर फारूकी का धमाका: फर्स्ट कॉपी सीज़न 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में 1000+ फैन्स ने मचाई गैलेक्सी में गूंज!

पहले सीज़न की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फर्स्ट कॉपी सीज़न 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता थी। मुन्नावर फारूकी का आरिफ भाई वाला जादू लोगों के दिलों में घर कर चुका था — वो सड़क से उठकर साम्राज्य खड़ा करने वाला चालाक हसलर। इस बार कहानी और भी धमाकेदार हो गई है — आरिफ भाई जा रहे हैं इंटरनेशनल, भिड़ने वाले हैं अंडरवर्ल्ड से, बनने वाले हैं बॉलीवुड के नए बादशाह, और साथ ही झेलने वाले हैं दिल-दिमाग की सबसे बड़ी जंग।

स्ट्रीमिंग का सेलिब्रेशन मुन्नावर ने किया एकदम सिनेमाई अंदाज़ में — मुंबई के आइकॉनिक गैलेटी गैलेक्सी थिएटर में रखी फर्स्ट कॉपी सीज़न 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, जहां 1000 से ज़्यादा फैन्स ने थियेटर को मेला बना दिया।

लाइट्स बंद होने से पहले ही गैलेक्सी में सीटियाँ, तालियाँ और "आरिफ भाई ज़िंदाबाद" के नारे गूंज उठे। जैसे ही पहला एपिसोड चला, हर ट्विस्ट पर तालियाँ बजती रहीं — और जब आरिफ भाई अपनी सबसे बड़ी जंग में उतरे, तो थिएटर literally हिल गया।

स्क्रीनिंग के बाद मुन्नावर ने दिया सरप्राइज़ एंट्री — ऑडिटोरियम में कदम रखते ही फैन्स की चीख-पुकार और तालियों से माहौल electric हो गया। हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर अंदाज़ में मुन्नावर ने सबके साथ वक्त बिताया — सेल्फी ली, हाथ मिलाए, और अपने स्टैंड-अप के दिनों वाले उसी सादगीभरे charm से सबका दिल जीत लिया।

मुन्नावर बोले, "फर्स्ट कॉपी मेरे लिए सिर्फ कहानी नहीं, एक जंग है — ambition और survival की। आरिफ भाई भले काल्पनिक हैं, पर उनका जज़्बा उन्हीं गलियों से निकला है जहां से हम सब लड़ना सीखते हैं। इसलिए गैलेटी गैलेक्सी में इसे दिखाना मेरे लिए बेहद पर्सनल था — यही वो जगह है जहां जनता अपनी असली राय देती है, सीटियों और हूटिंग के ज़रिए। कल रात मैं वो energy करीब से महसूस करना चाहता था — क्योंकि ये जश्न सिर्फ एक सीज़न का नहीं, उन लोगों का था जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया।"

अब जबकि फर्स्ट कॉपी सीज़न 2 स्ट्रीम हो चुकी है, मुन्नावर का जोश सातवें आसमान पर है। जल्द ही वे धमाल विद पति पत्नी और पंगा की शूटिंग में नज़र आएंगे, साथ ही अंगड़िया की रिलीज़ का इंतज़ार है — और कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments