Entertainment News : ​‘तू मेरी मैं तेरा’ का गाना ‘हम दोनों’ रिलीज, कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल

फिल्म के हाई-एनर्जी पार्टी एंथम के बाद अब सारेगामा, धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के साथ मिलकर दर्शकों को एक दिल छू लेने वाला, चुलबुला और रोमांटिक ट्रैक 'हम दोनों' तोहफे में दे रहा है। पार्टी के शोर-शराबे से दूर, यह गाना रे और रूमी की मासूम, शरारती और सोलफुल केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाता है। ये गाना दो दिलों के करीब आने की कहानी को इतने प्यारे तरीके से पेश करता है कि ये हर मॉडर्न लेकिन दिल से ओल्ड स्कूल आशिक की प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है।
इस गाने को अपनी जादुई आवाज़ दी है शेखर, विशाल ददलानी और श्रुति पाठक ने, जबकि इसका संगीत तैयार किया है सुपरहिट जोड़ी विशाल और शेखर ने। प्यार में डूबी इन लाइनों को लिखा है अन्विता दत्त ने और स्क्रीन पर इस खूबसूरत केमिस्ट्री को सजाया है डांस गुरु रेमो डिसूजा ने अपनी कोरियोग्राफी से।
विशाल और शेखर का कहना है कि टाइटल ट्रैक की जबरदस्त एनर्जी के बाद वे 'हम दोनों' को एक गर्मजोशी भरा एहसास देना चाहते थे, जैसे किसी का प्यारा सा आलिंगन। उनके मुताबिक यह गाना मीठा, चंचल और दिल से रोमांटिक है, जो रे और रूमी के रिश्ते की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है।
कार्तिक आर्यन ने भी इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'हम दोनों' के साथ रे और रूमी की कहानी और भी खूबसूरती से आगे बढ़ती है। यह ऐसा गाना है जिसे आप अपने पार्टनर को समर्पित करना चाहेंगे और इसके धुनों में एक अलग ही जादू है, जो नए प्यार की मासूमियत को बखूबी पकड़ता है।
वहीं अनन्या पांडे का कहना है कि 'हम दोनों' एकदम सुकून और खुशी से भरा गाना है। यह हल्का, मजेदार और बिल्कुल वैसा ही फील देता है जैसा प्यार में पड़ते वक्त होता है। इस पर शूट करना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा।
'हम दोनों' अब सभी बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो चुका है और इसका वीडियो सारेगामा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इस क्रिसमस, 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
https://www.youtube.com/watch?v=iVcS3k0HuXY

Post a Comment

0 Comments