Entertainment : ​संजय लीला भंसाली से लेकर प्रकाश झा तक: ‘सरोजिनी’ ट्रेलर लॉन्च में इंदिरा तिवारी रहीं केंद्र में

मुंबई। आने वाली फिल्म सरोजिनी का ट्रेलर लॉन्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में आयोजित की गई, जहां अभिनेत्री इंदिरा तिवारी पूरे इवेंट का मुख्य आकर्षण रहीं। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान इंदिरा के अब तक के फिल्मी सफर और फिल्म सरोजिनी में उनके मजबूत किरदार पर खास चर्चा हुई।
इंदिरा तिवारी अपनी दमदार अदाकारी और अलग-अलग तरह के किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में मशहूर निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली। हाल ही में वह विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म बस्तर में अदाह शर्मा के साथ समानांतर मुख्य भूमिका में नजर आईं।
सरोजिनी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इंदिरा तिवारी ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और फिल्म से अपने जुड़ाव और अपने किरदार की गहराई के बारे में बताया। उनकी मौजूदगी ने यह साफ किया कि सरोजिनी एक मजबूत और कहानी पर आधारित फिल्म है, जो उनके करियर का एक और अहम पड़ाव साबित होने वाली है।
इस कार्यक्रम में निर्माता हेमंथ गौड़ा, चरण सुवर्णा, को-प्रोड्यूसर रमेश बंदारी और विजय कम्फर्ट्स, और निर्देशक विनय चंद्रा भी मौजूद रहे। सभी ने मीडिया से बातचीत में फिल्म की सोच, इसकी कहानी और इसे बनाने के सफर के बारे में जानकारी दी।
मुंबई में हुए सरोजिनी के ट्रेलर लॉन्च ने फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। इंदिरा तिवारी जैसी अनुभवी और सशक्त अभिनेत्री के नेतृत्व में यह फिल्म एक असरदार और भावनात्मक कहानी के साथ दर्शकों के बीच आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
https://youtu.be/yDzsJ4lmDNc?si=wtJgptoPJNpi29T8

Post a Comment

0 Comments